राम कुमार यादव


नवनिर्मित बिटाना एण्ड चन्द्रावती हास्पिटल में  न्यूरो सर्जरी की हुई शुरूआत




बहराइच । मल्हीपुर रोड पर नवनिर्मित बिटाना एण्ड चन्द्रावती हास्पिटल में कल न्यूरो सर्जरी की शुरूआत की गई जिसमें कल प्रथम दिन रीढ़ की हड्डी (Spine L4/5) का सफल आपरेशन ( लैमिनेक्टामी विथ डिस्केक्टामी विथ फोरामिनोटामी) किया गया। यह बहराइच जिले जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अभी तक इस तरह आपरेशन केवल बड़े शहरों में ही किए जाते थे जिसमें मरीज का लाखों रूपया  और समय खर्च होता था। आपरेशन को चंडीगढ़ पी जी आई के न्यूरो सर्जन डा.अनुरोध कुमार पटेल के द्वारा किया गया। उनके साथ डा.मतेन्द्र सिंह यादव, डा.धीरेन्द्र कुमार,डा.संग्राम राजभर सहित ओ.टी.टेक्नीशियन अमित कुमार एवं सत्येन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे। प्रथम सफल आपरेशन के पश्चात न्यूरो सर्जन डा.अनुरोध कुमार पटेल ने बताया कि अब वे प्रत्येक सप्ताह के सोम,मंगल,बुध इस अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे और भविष्य में और भी आपरेशन जैसे स्पाइन ट्यूमर,ब्रेन ट्यूमर,जैसे बड़े आपरेशन भी इसी अस्पताल में किए जाएंगे। इस सम्बंध में जब अस्पताल के मालिक डा.रमेश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को खड़ा करने के पीछे उनका उद्देश्य बहराइच जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में न्यूनतम लागत पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है| क्योंकि अभी तक यहाँ के मरीजों को गम्भीर रोगों के लिए बड़े शहरों की ओर भागना पड़ता था| उन्होंने आगे बताया कि उनकी योजना भविष्य में दिल की बाईपास सर्जरी,घुटनों का बदला जाना,किडनी ट्रांसप्लांट जैसी सुविधाएं भी शुरू करना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने