लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद के कुशल दिशा-निर्देशन में विभाग द्वारा कराया जा रहा है तीव्र गति से निर्माण कार्य
लखनऊ: 22 दिसम्बर, 2022
देश एवं प्रदेश के सतत् विकास के लिये मार्गों एवं सेतुओं का निर्माण अत्यन्त आवश्यक है। उ0प्र0 के लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद के कुशल दिशा-निर्देशन में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में नवनिर्माण/नवीनीकरण/चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्य तीव्र गति से पूर्ण कराये जा रहे हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को बनाये रखते हुये उन्हें निहित समयावधि में पूर्ण कराया जा रहा है। यातायात को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा नियमित रूप से महत्वपूर्ण मार्गों का राज्य योजना, राज्य सड़क निधि, केन्द्रीय मार्ग निधि, विश्व बैंक परियोजना, एशियन विकास बैंक परियोजना आदि योजनाओं में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2156 किमी0 लम्बाई में मार्गों का नवनिर्माण कार्य कराया गया है। इसके साथ ही 1679 किमी0 लम्बाई में मार्गों का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य तथा 13971 किमी0 लम्बाई में मार्गों के नवीनीकरण का कार्य विभाग द्वारा सम्पादित कराया गया है। इसके साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में 120 सेतुओं का निर्माण कार्य भी पूर्ण कराया गया है। विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 से दिनांक 31.03.2022 तक 126987 किमी0 मार्गों के नवीनीकरण का कार्य, 19145 किमी0 मार्गों का नवनिर्माण कार्य, 16369 किमी0 मार्गों का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य तथा 711 सेतुओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 10 किमी0 प्रतिदिन की औसत से मार्गों का नवनिर्माण किया जा रहा है तथा 9 किमी0 प्रतिदिन की औसत से चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्टेट लेवल कमिटी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण हेतु कराये जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं टेस्टिंग का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know