*सोहावल बार अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन*

🖌️🖌️🖌️

अयोध्या - सोहावल बार एसोसिएशन में चल रही नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई। पांच दिनों तक चली नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया। नामांकन पत्र की जांच के बाद सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए।

सोहावल बार एसोसिएशन का चुनाव आगामी 27दिसंबर तक होना है। इसके लिए चुनावी प्रक्रिया निरंतर चल रही है। बीते 9 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। तो पांचवें दिन 14 दिसंबर को संपन्न हुई। इसके बाद 15 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई।  जिसमें अध्यक्ष पद के लिए संकटा प्रसाद निषाद,प्रयाग दत्त तिवारी, भग्गू लाल निषाद ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि मंत्री पद के लिए कृष्ण नंदन श्रीवास्तव, अनूप कुमार पांडेय,उमाकांत तिवारी ने नामांकन किया। वही कोषाध्यक्ष पद के लिए मो. मुकीम, सुरेश कुमार,धप्पू सहित तीन नामांकन दाखिल किए गए। अध्यक्ष,मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित सभी प्रमुख पदों के लिए तीन- तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
कल गुरुवार को जब नामांकन पत्रों की जांच हुई। तो चुनाव अधिकारी शिव मूर्ति तिवारी,राम यज्ञ तिवारी, कमलेंद्र नाथ शुक्ला, नरवर नरेश मिश्रा ने जांच किया। तो सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। इसके बाद कल 17 दिसंबर शनिवार को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आगे की चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। जबकि आगामी 27 दिसंबर मंगलवार को सभी पदों के लिए मतदान होगा और शाम को मतगणना के बाद हार जीत का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने