संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड्स राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट पाली में दिनांक 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी, इस जंबूरी में जालौर जिले से 380 स्काउट गाइड सम्मिलित होंगे, मंगलवार को सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा के स्काउट व गाइड पेट्रोल का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस अवसर पर स्काउटर मदन सिंह बालोत, गाइडर आरती यादव और प्रधानाचार्य के निर्देशन में मॉडल टेंट बनाया गया, जिसका ग्राम वासियों ने भी अवलोकन किया, इस अवसर पर प्रकाश चंद्र स्थानीय विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे, जंबूरी में सम्मिलित होने वाले स्थानीय विद्यालय के स्काउट गाइड को जंबूरी में होने वाले विभिन्न गतिविधियों एडवेंचर के बारे में सीओ स्काउट एम आर. वर्मा ने विस्तार से जानकारी दी गई, और और कहा कि राजस्थान में यह 66 वर्ष बाद निरंजन आर्य स्टेट चीफ कमिश्नर के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में आयोजित हो रही है, जिसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के करीब 35000 स्काउट गाइड सम्मिलित होंगे,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know