गुरुवार को कम्पोजिट विद्यालय जाफराबाद में तहसील स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला सतीश कुमार, गैड़ास बुजुर्ग विनय कुमार चौधरी, रेहरा बाजार व श्रीदत्तगंज खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में श्रीदत्तगंज की फरीदा प्रथम, उतरौला की सीमा द्वितीय,व रेहरा बाजार की अंकिता तृतीय रही। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में उतरौला के राजा बाबू प्रथम, श्रीदत्तगंज के सोहेल द्वितीय, तथा गैड़ास बुजुर्ग के मोहित तृतीय रहे। रंगोली में रेहरा बाजार की पूजा प्रथम, उतरौला की राधा द्वितीय, तथा सीमा तृतीय रही। छूकर पहचानो प्रतियोगिता में रेहरा बाजार की आरती प्रथम, उतरौला की पल्लवी द्वितीय, श्रीदत्तगंज के इंद्र प्रकाश तृतीय रहे। गुब्बारा फोड़ो दौड़ में उतरौला की सीमा प्रथम, गैड़ास बुजुर्ग के अब्दुल रहमान द्वितीय, तथा रेहरा बाजार के सर्वेश कुमार तृतीय रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में रेहरा बाजार की पूजा मौर्य प्रथम, श्रीदत्तगंज की फरीदा दितीय, उतरौला की संध्या तृतीय रही। कुर्सी दौड़ में रेहरा बाजार की अर्पिता प्रथम, उतरौला के आशीष दितीय, तथा रेहरा की पूजा मौर्य तृतीय रही। सुलेख में उतरौला की मोहिनी प्रथम, गैड़ास बुजुर्ग की रूही दितीय, तथा गैड़ास के अब्दुल रहमान तृतीय रहे। नृत्य में रेहरा की दिव्यांशी प्रथम, पूजा मौर्य द्वितीयँ तथा उतरौला की राधा तृतीय रही।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता आयोजन में जाफराबाद ग्राम प्रधान मुमताज अली व चारों ब्लॉक के स्पेशल एजुकेटरों का सराहनीय योगदान रहा। रमेश कुमार वर्मा, श्रवण कुमार विमल, राजेश शर्मा, काजिम अली, मलिक मुनव्वर, अनिल कुमार निर्मल, पूनम यादव, अंकित पाल, शमा फातमा, अमरनाथ मौर्य, सत्य प्रकाश समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know