जौनपुर। बीआरसी पर ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी संपन्न
जौनपुर। करंजाकला के मानव संसाधन केंद्र डाल्हनपुर के प्रांगण में एक दिवसीय संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक के सभी विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक शिक्षकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता सुनील यादव मम्मन ने किया ।
इस मौके पर उन्होंने प्रबंध समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधानों को 19 पैरामीटर के संतृप्त करण व डीपीटी धनराशि के उपयोग के लिए सराहना की,उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में 19 पैरामीटर पूरे हो गए हैं, वहां के प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। उप शिक्षा निदेशक डाइट प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें ,बच्चों को शिक्षा संबाद की मुख्यधारा से जोड़ें। नौनिहालों की उपलब्धि व लक्ष्य की प्राप्ति से होगा। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आरएन यादव ने कहा कि विद्यालय में शिक्षण कार्य पूरे मनोयोग से करें ,जिससे ब्लॉक प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर सके। विज्ञान एआरपी संदीप चौधरी ने लक्ष्य हासिल करने के लिए निपुण भारत मिशन कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से बताया। गणित एआरपी सतीश चंद्र मौर्य डीबीटी के द्वारा गांव के खाते में शासन द्वारा भेजे गए बजट को किस तरह खर्च किया जाए, इसकी जानकारी दी। एबीएसए श्रवण कुमार यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापक टीम लीडर की भावना से काम करें ।अधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करने जाएं तो शिक्षकों के मनोबल बढ़ाने का काम करें। इसके पूर्व एबीएसए श्रवण कुमार ने आए हुए अतिथियों को बुके अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर एआरपी जगदीश यादव, मनोज सिंह ,अच्छेलाल, डॉ अतुल प्रकाश यादव, अटेवा के मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव, मनोज यादव अतुल सिंह, अनिल यादव, शिवपाल यादव, मोहम्मद हाशिम ,अनिल मिश्रा ,चंद्रप्रकाश सुनील,संजय सिंह,विजय लक्ष्मी ,वैदेही सखी , कपिल देव सिंह मिथिलेश, सुरेश प्रजापति मौजूद रहे। संचालन संजय यादव ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know