एंटरटेनमेंट यूपी हेड संदीप यादव की रिपोर्ट

जलालपुर,अंबेडकर नगर।आज 'सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर' के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम में जलालपुर नगर पालिका परिषद के ईओ धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि "सफाई एक बहु आयामी शब्द है" अपने आसपास सफाई जरूर करें...
अपने शौचालय को साफ सुथरा रखें, क्योंकि गंदगी से बीमारियां फैलती हैं जिससे केवल आप ही नहीं आस-पड़ोस भी प्रभावित होता है... सरकार की सभी योजनाएं इन कार्यक्रमों के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ऐसी सरकार की मंशा है... इसलिए सरकार द्वारा निरंतर ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.. आप आज बच्ची हो कल मां बनोगी आप देश के भविष्य का निर्माण करती हो इसलिए आपका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है.. अगर किसी के मां-बाप कम पढ़े लिखे हैं तो आप उन्हें शौचालय के महत्व के बारे में समझाएं उन्हें बताएं कि शौचालय कितना जरूरी है? ईओ ने बताया कि डस्टबिन में सूखा कूड़ा ही डालें, गीला कूड़ा कभी ना डालें क्योंकि सरकार की इसके लिए योजनाएं बन रही हैं गीले कूड़े से कंपोस्ट बने खाद बने जिसका फसल उर्वरक के तौर पर महत्वपूर्ण उपयोग किया जा सके‌‌...
अगर आपका पड़ोसी गंदा है तो उससे झगड़ा ना करें, आप व्यक्तिगत रूप से अपने घर की साफ सफाई अच्छा रखेंगे, तो बगल वाला खुद ही शर्मिंदगी महसूस करेगा और जब आपके घर कोई आएगा और आपकी साफ सफाई से प्रभावित होगा तो बगल वाला उसका अनुकरण करेगा और धीरे-धीरे वह भी साफ सफाई करने लगेगा... जिस प्रकार से एक कक्षा में जो सबसे बुद्धिमान विद्यार्थी होता है उसका अनुकरण पूरा क्लास करता है उसी प्रकार से साफ- सफाई और अच्छाई सबको पसंद होती है वह खुद ही लोगों को प्रभावित करती है... इसलिए सदैव एक उदाहरण बनने का प्रयत्न करें और अपने आसपास संपूर्ण सफाई रखें जिससे अपने साथ-साथ अपने आसपास का भी बचाव किया जा सके... याद रखें स्वच्छता अति आवश्यक है.. सफाई सबको पसंद होती है..क्योंकि एक साफ-सुथरे वातावरण में ही हमारा और हमारे परिवार का सर्वांगीण विकास हो सकता है...
स्वच्छता और सफाई को हमें सदैव ध्यान में रखना चाहिए...

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने