विकाश निषाद
जलालपुर । सरकार की पहल पर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न विद्यालयों और विभागों के संयोजन में यातायात जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। जलालपुर कोतवाली में सीएओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने यातायात जागरूकता की शपथ दिलाई। कोतवाल संत कुमार सिंह समेत थाने का स्टाफ मौजूद रहा। वहीं मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रभारी मास्टर जफर अहमद के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्या गुलिस्ता अंजुम ने छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने तथा अपने घरवालों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें पालन हेतु प्रेरित करने की अपील की। इस मौके पर प्रज्ञा उपाध्याय,संगीता राजभर,शेर अब्बास, चिंता सोनी,अमीना खातून, हसन जेहरा आदि मौजूद रहे। नगर के कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को यातायात जागरूकता की शपथ दिलाते हुए उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ मोहम्मद असद ने बच्चों से सड़क सुरक्षा नियम के तहत बाई दिशा से चलने और यातायात नियमों का सावधानीपूर्वक पालन किए जाने का आगरा किया। इस अभियान को लेकर बच्चों में खासा जोश और उत्साह रहा।सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा तीन सवारी जान पर भारी नशे में गाड़ी नहीं चलाई जीवन अपना सुखी बनाए जैसे नारे लगाते हुए बच्चों ने शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया। सलोनी, अज़का, सायमा, इकरा,युमना आदि छात्राओं संग रामलाल नरगिस फातिमा पार्वती लाली कनीज फातिमा आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know