पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश
*बेबी रानी मौर्य ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के साथ मनाया अपने पुत्र का जन्मदिन*
*बच्चे देश का भविष्य हैं, इनके उत्थान के लिए सभी का सहयोग जरूरी*
*जब बच्चों का विकास होगा तो देश का भी विकास होगा*
*-श्रीमती बेबी रानी मौर्य*
लखनऊ: 23 दिसम्बर, 2022
प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने अनोखी पहल करते हुए अपने पुत्र का जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ मनाया। श्रीमती मौर्य के पुत्र अभिनव का आज जन्मदिन है, जिसे उन्होंने लखनऊ के कैंट एरिया स्थित विक्रमादित्य वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के साथ केक काटकर मनाया तथा बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरित किये।
इस अवसर पर श्रीमती मौर्य ने कहा कि यह बच्चे हमारे देश का भविष्य इसीलिए इनके उत्थान के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब बच्चों का विकास होगा तो देश का भी विकास होगा। श्रीमती मौर्य ने कहा कि हम सबको बच्चों के साथ छोटी-छोटी खुशियां बांटनी चाहिए, जिससे इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है तथा इनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
इस अवसर पर सचिव, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती अनामिका सिंह, निदेशक, राज्य पोषण मिशन श्री कपिल सिंह, उप निदेशक गौरव शुक्ला, परियोजना अधिकारी श्री सीमांत श्रीवास्तव तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र- सुनील कुमार कनौजिया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know