*थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की सुनी समस्याएं कराया निस्तारण
समस्या सुनकर उचित कार्रवाई के लिए दिये निर्देश
बहराइच (ब्यूरो) जनपद के पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत महीने के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन पयागपुर थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया | थाना समाधान दिवस पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा का आगमन हुआ जब थाना समाधान दिवस चल रहा था ठीक कुछ ही देर बाद एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार, डीएम बहराइच दिनेश चन्द्र , विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी का आगमन हुआ | एसपी बहराइच प्रशान्त वर्मा ने थाना समाधान दिवस पर आये हुए फरियादी की प्रार्थना पत्र को देखकर उचित निस्तारण हेतु अपने मातहत अधिकारी को कार्यवाई का आदेश दिया | तत्पश्चात् डीएम दिनेश चन्द्र ने लेखपालों से कहा कि कितना वारासत आप लोगों ने किया है तो लेखपालों ने अपना वारासत पोर्टल पर दिखाया फिर डीएम ने कहा कि जिन लेखपालों ने 100 से ऊपर स्कोर वारासत का किया है उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा | वरासत किसानों का करने में सौरभ शर्मा, शादाब अहमद, शिवपाल बहादुर आगे रहे | इन लोगों में डीएम बहराइच ने सौरभ शर्मा को 21 रूपये, शादाब अहमद को 11 रूपये, शिवपाल बहादुर को 11 रूपये देकर सम्मानित किया | इस बीच फरियादी विटाना मलावा की रहने वाली महिला ने अपना प्रार्थना पत्र मकान के विवाद पर दिया तुरन्त ही कार्यवाही करते हुए पयागपुर थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने मौके पर पुलिस बल भेजकर मौका दिखवाने के लिए कहा | तुरंत ही एक महिला जिसका नाम सरोज देवी पत्नी विजय कुमार शुक्ला है और वह रघुरामपुर पयागपुर की रहने वाली है इन्होंने थाना समाधान दिवस में पेश होकर मारपीट का गंगाधर पुत्र उग्रसेन शुक्ला , शान्ती देवी पत्नी उग्रसेन शुक्ला पर आरोप लगाया जिस पर तुरंत ही कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा | एक फरियादी अतुल सिंह ने सभी उपस्थित अधिकारियों के सामने बताया कि अभी थाने के सामने मैने ट्राई साइकिल खड़ी करके कुछ कार्य के लिए कहीं गए थे और जब वापस लौटा तो मौके पर अपनी ट्राई साइकिल नही पाकर दुखी हो गया जिस पर तुरंत ही थाना प्रभारी पयागपुर राज कुमार पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 20 मिनट के अन्दर ट्राई साइकिल बरामद करवा दिया | जो बच्चा विनीत कुमार शुक्ला लेकर ट्राई साइकिल लेकर गया था वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक है | जिस पर दिव्यांग अतुल सिंह को ट्राई साइकिल सौंपा , पाकर खुश हो गए | इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांतगण लोग मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know