मुंगराबादशाहपुर। चौधरी चरण सिंह जीवन पर्यंत किसानों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे- रामलाल पाल

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाने का लिया संकल्प-

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह सदैव किसानों के हितेषी रहे और उन्हें किसानों के मसीहा के तौर पर भी जाना जाता है। वह किसानों को देखकर ही उनके मन का हाल जान लेते थे। 
उक्त बातें मुंगरा बादशाहपुर कस्बे के आजाद नगर पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जयंती समारोह पर सपा विधानसभा प्रभारी रामलाल पाल ने मुख्य अतिथि बतौर कार्यकर्ताओं के बीच कही। उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। देश के किसान ही देश के अन्नदाता हैं, लेकिन उनकी सुविधाओं की सही ढंग से सुधि लेने वाले राजनेता बहुत कम हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष राजनीति सरोज ने कहा कि चौधरी साहब अच्छे राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ अच्छे वकील भी थे। सपा नेता राहुल यादव ने कहा कि देश की आजादी के पहले ही उन्होंने जमीदारों द्वारा किसान मजदूरों का उत्पीड़न करने के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी थी। नगर अध्यक्ष तमजीद अशरफ ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को किसानों का सच्चे मसीहा हुआ हितैषी बताया।
सपा नेता शैलेंद्र साहू ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में जन्म लेने वाले असाधारण गरीब हुआ किसान परिवार में पले बढ़े होने के कारण वे किसानों व गरीब लोगों की समस्याओं को भलीभांति जानते थे। अंजुमन सदर बन्ने भाई ने कहा कि उन्होंने जमीदारों द्वारा किसान मजदूरों का उत्पीड़न करने के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी थी। बैठक में उपस्थित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के पूर्व में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष तमजीद अशरफ तथा अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजमूर्ति सरोज ने किया। इस अवसर पर रामबली यादव, सनोज साहू, शैलेंद्र साहू, पीपी गुप्ता, राजेश पांडे, सुरेश सोनी, रितेश मौर्या, अनुपमा सिंह पटेल, वीरेंद्र पटेल नीलू ,धीरज यादव, तनवीर अहमद, अजय सिंह अज्जू, उमाशंकर चौरसिया, शमशेर, साबिर बाबा व दीपक चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने