बरसठी। जिलाधिकारी ने थाना पर किया निरीक्षण
एमएलसी बृजेश सिंह (प्रिंशु) ने सामुदायिक शौचालय का किया उद्घाटन व खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता टीम को किया पुरस्कृत
बरसठी,जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को बरसठी थाने का औचक निरिक्षण किया जिसमें उन्होंने प्रसन्नता जाहिर कि।
बता दें कि थानादिवस के बाद पहुंचकर मनीष कुमार वर्मा ने थाने पर पहुंचकर सबसे पहले बहुत ही बारीकी से अपराध रजिस्टर, एससी/एसटी रजिस्टर, बैरक, कंप्यूटर ऑफिस,हिस्ट्रीशीटर, साफ-सफाई आदि कार्यो को देखकर प्रसन्नता की और कहा की थाने की बॉउंड्रीवाल जो बची व विवादित है उसको जल्द से जल्द सुलझा दिया जाएगा। वही बरसठी में बघनरी के रहे पूर्व प्रधान स्व.पारस नाथ सिंह के दूसरे पुण्यतिथि के अवसर पर ऐथलेटिक्स खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन तीन दिन से किया गया था। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य प्रिंसु सिंह उपस्थित रहे। जिसमें सभी प्रतियोगी छात्र प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में शील्ड प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्रिंशु सिंह ने सभी छात्रों के भविष्य की उज्जवल कामना किया। आयोजन कर्ता राणा सिंह व सीमांत सिंह(शानू)ने आये हुए सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया। निगोह के रामलीला मैदान में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य प्रिंशु सिंह ने कहा की सरकार की मंशा के अनुरूप सभी गांवो में सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा है और यह एक उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है। आयोजन कर्ता निगोह प्रधान राजकुमार गुप्ता व पूर्व प्रधान पिंटू सिंह ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी,पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह,चेयरमैन अजय सिंह,मंडल अध्यक्ष के पी मिश्रा,सत्यप्रकाश शुक्ला,संदीप सिंह पूर्व प्रधान,शनि सिंह,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know