राम कुमार यादव



अधिकाधिक किसानों को पीएम फसल बीमा योजना से जोड़े बैंक: डीएम 




बहराइच । बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोज़गारपरक योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति एवं वितरण कम पाए जाने पर डीएम डॉ. चन्द्र ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए बैंकों से कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में तीन माह शेष है इसलिए अभियान संचालित कर लक्ष्यों को पूरा करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिन बैंकों द्वारा लक्ष्य से कम किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किए गए ऐसे बैंक प्रयास कर लक्ष्य का पूर्ण करें। 
डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि लोगों को रोज़गार से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसलिए सभी बैंक अधिक से अधिक लोगों को ऋण दिलाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आच्छादित करें। सीडी रेशियों मानक 60 के सापेक्ष 77.39 प्रतिशत पाए जाने पर डीएम ने सहभागी सभी बैंकों की प्रशंसा की और बधाई देते हुए कहा कि इसी स्तर को बनाए रखने एवं और सुधार करने का प्रयास किया जाए। ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ.डी.ओ.पी.) योजनान्तर्गत जनपद के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर भी डीएम ने सहभागी बैंकों की प्रशंसा की एवं अन्य योजनाओं में भी लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास करने के निर्देश दिए गए। 
बैठक के दौरान इण्डियन बैंक के जिला समन्वयक द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों द्वारा समय से डाटा उपलब्ध न कराए जाने के कारण डाटा में विसंगतिया होने की संभावना बनी रहती है। इस स्थिति पर डीएम द्वारा बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि वांछित डाटा समय से अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मानक से कम प्रगति होने पर डीएम ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि 31 दिसम्बर 2022 तक अधिकाधिक कृषकों बीमा योजना से जोड़ा जाए जिससे कि वे इस योजना के लाभ से वंचित न रहें।
बैठक का संचालन मुख्य प्रबन्धक इण्डियन बैंक सुधीर कुमार द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, भारतीय रिजर्व बैंक की अग्रणी जिला समन्वयक सुश्री शिवानी कुमकुम, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बरनवाल, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस.पी. जायसवाल, ए.आर. को-आपरेटिव बाबू राम तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार अन्य विभागीय अधिकारी व बैंकों के जिला समन्वयक एवं उनके प्रतिनिधि/अधिकारी उपस्थित रहे।
                         

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने