औरैया // नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के प्रतिदिन होने वाले खर्च पर विशेष नजर रखी जाएगी आयोग ने प्रचार सामग्री और नाश्ते पर खर्च होने वाली रकम तय कर दी है चाय-समोसे पर छह रुपये और पूड़ी-सब्जी के एक पैकेट पर 50 रुपये खर्च किए जा सकते हैं वहीं, लग्जरी वाहन के लिए प्रतिदिन का किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है आरक्षण की घोषणा के बाद दावेदारों की क्षेत्र मेें भागदौड़ बढ़ गई है वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए चाय-नाश्ते का भी चौक-चौराहों पर इंतजाम किया जा रहा है कई प्रत्याशी विभिन्न निकायों में लग्जरी वाहनों मेें प्रचार कर रहे हैं चुनाव आयोग ने तैयारियों के साथ ही खर्च सीमा तय कर दी है इसमें वाहन का किराया, प्रचार सामग्री, नाश्ता और भोजन आदि के मद में होने वाले खर्चे शामिल हैं ADM वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने विभिन्न प्रकार के खर्चों का मूल्य निर्धारित किया है इसके हिसाब उनको ब्योरा देना अनिवार्य होगा जल्द इसके बारे में जानकारी प्रत्याशियों को दे दी जाएगी
> आयोग द्वारा निर्धारित धनराशि <
भोजन और नाश्ते की दर
चाय छह रुपये
कॉफी 15 रुपये
समोसा छह रुपये
कोल्ड ड्रिंक 20 रुपये
बिस्कुट 30 रुपये प्रति पैकेट
भोजन 80 रुपये प्रति थाली
भोजन स्पेशल 150 रुपये प्रति थाली
जलपान 40 रुपये
पानी बोलत 20 रुपये
वहीं वाहनों का किराये में इनोवा, टाटा सफारी 500 रुपये
स्कार्पियो 2000 रुपये
बोलेरो वाहन 1500 रुपये
जीप 1000 रुपये
टेंपो, ई-रिक्शा आदि 500 रुपये निर्धारित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know