*ठंड से राहगीरो के बचाव के लिए समाजसेवियो ने जलवाया अलाव




राम कुमार यादव


बहराइच( ब्यूरो) पयागपुर शीतलहर व भीषण ठंड से बचाने के लिए एक से बढ़कर एक समाजसेवियों ने क्षेत्र में अलाव जलवाए जाने के लिए शुरुआत किया है | वहीं पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने पयागपुर नगर क्षेत्र के प्रत्येक चौराहा व भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर सूखी लकड़ी सेअलाव उनके कार्यकर्ता जला रहे हैं | पयागपुर निवासियों के लिए राहत भरी खबर  लकड़ी लाद कर जगह-जगह अलाव जलाने के लिए वितरित कर रहे लकड़ी ठेकेदार पप्पू मिश्रा ने बताया कि ठंड से बचाने के लिए पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव की तरफ से यह प्रबंध किया जा रहा है l वहीं दूसरी तरफ पूर्व ग्राम प्रधान व जिला पंचायत प्रतिनिधि राम जनक सिंह ने भी अलाव जलाने के लिए कमर कस ली हैl लोगों को अपने घरों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के लिए सूखी लकड़ी दे रहे | साथ ही साथ पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य रामजी यादव ने भी पयागपुर के विभिन्न स्थानों जैसे सुकई पुरवा, पटिहाट परवानीपुरवा, सुहेलवा आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव जलवाया जा रहा है| अलाव तापते खुश हो रहे नगरवासी व राहगीर हरिराम निवासी लखाही, जगराम पयागपुर ,रामजीवन, रवि ,नाहू सोहराब ,रोशन, रामगोपाल बर्मा, आदि लोगों ने कहा की यह पुनीत कार्य है l ऐसे कार्य में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने