औरैया // राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन होगा इस दौरान नौ माह से पांच साल तक के एक लाख से अधिक बच्चों को विटामिन A की खुराक पिलाई जाएगी इस संबंध में शनिवार को CMO कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की बैठक आयोजित की गई जिसमें कहा गया बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन A संपूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है प्रतिवर्ष दो बार छह-छह माह के नियमित अंतराल पर नियमित टीकाकरण, वीएचएनडी सत्रों पर आयोजित किया जाता है ACMO डॉ. शिशिर पुरी ने बताया कि शासन की ओर से नौ माह से पांच साल तक के करीब एक लाख से अधिक बच्चों को विटामिन-A की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसमें नौ से 12 माह के बच्चों को आधा चम्मच और इसके बाद पांच साल तक के बच्चों को एक चम्मच विटामिन-A की खुराक दी जाएगी दवा एएनएम द्वारा पिलाई जाएगी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि आकंड़ों के अनुसार एक हजार की आबादी पर 120 से 130 बच्चे इस आयु वर्ग के होते है इसके लिए माइक्रोप्लान बनाया गया है अभियान में यदि कोई क्षेत्र छूट जाता है तो उसके लिए अलग से अभियान चलाकर दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा।
औरैया :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A की खुराक।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know