*सर्वोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाएगी ‘फुलवारी'*
▪️फुलवारी प्रोजेक्ट के द्वारा 105 सर्वोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं के मानसिक, भावनात्मक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु संचालित होगा कार्यक्रम
▪️सुरम्य लाइफ फाउंडेशन संस्था द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
*बयान* – “ फुलवारी प्रोजेक्ट के माध्यम से सर्वोदय विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के मानसिक, भावनात्मक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु सकारात्मक पहल कर सर्वांगीण विकास किया जाएगा।“
-असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्व. प्र.), समाज कल्याण।
लखनऊ : 16 दिसंबर 2022
समाज कल्याण विभाग द्वारा सुरम्य लाइफ फाउंडेशन के माध्यम से प्रदेश में संचालित समस्त 105 आवासीय सर्वोदय व एकलव्य विद्यालय के छात्र छात्राओं के शैक्षिक विकास के साथ साथ समानांतर रूप से मानसिक स्वास्थ्य किए जाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट फुलवारी प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत वर्चुअल कार्यशाला के माध्यम से समस्त सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्यों एवं शैक्षिक स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को तदनुरूप काउंसलिंग कर उनकी समस्याओं का संवेदनशील माध्यम से समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत किशोरावस्था में उत्पन्न होने वाले मानसिक विकारों की प्रारंभिक चरण में ही पहचान कर उनके मानसिक, भावनात्मक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु सकारात्मक पहल की जाएगी। इस कार्य हेतु माता पिता, अभिभावकों एवं शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा जिससे छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा सके।
निदेशालय समाज कल्याण के सभा कक्ष में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में श्री पी के त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, सुश्री प्रियंका वर्मा, उपनिदेशक, जनजाति निदेशालय, सुश्री शिल्पी सिंह, सह प्रभारी सर्वोदय विद्यालय के साथ सुश्री अंशू श्रीवास्तव, निदेशक, सुरम्य लाइफ फाउंडेशन, व सहयोगी शलभ रस्तोगी, ज़ीशान शाजी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know