बदलापुर। 75 घंटे 75 निकाय के अभियान को सफल बनाने के लिए कराई गई साफ-सफाई
बदलापुर,जौनपुर। प्रदेश के समस्त 75 जनपद के 750 निकाय को 75 घंटे में जीवीपी फ्री बनाने के प्रयास के क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 पुरानी बाजार में तालाब पर गुरुवार को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनिल कुमार सिंह ने साफ-सफाई कराया।
साफ सफाई मैं उन्होंने एक जेसीबी मशीन दो मैजिक कूड़ा वाहन एक ट्रैक्टर 8 सफाई कर्मी दो सफाई नायक लगाए गए थे। जीवीपी फ्री के लिए उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में 4 स्थानों का चयन किया है। वह शाम वार्ड नंबर 5 महाराजगंज रोड वार्ड नंबर 15 सरोखनपुर जौनपुर रोड वार्ड नंबर एक डिग्री कॉलेज के पीछे का स्थान चिन्हित किया गया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत मिशन नगरीय प्रतिबद्ध गार्बेज बल्नरेबल प्वांट्स पूर्णतया विलोपित करना उद्देश्य है। 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक अभियान के तहत साफ सफाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कचरे के ढेर से बना गार्वेज बल्नरेबल प्वांट्स शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए हानिकारक है। इन्हें समाप्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। चिन्हित प्वांट्स पर साफ सफाई कराने से हमारा बदलापुर स्वच्छ एवं सुन्दर होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know