जौनपुर। ताबड़तोड़ चोरियां, 70 हजार का माल उड़ाया
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र में एक के बाद एक कई चोरियां होने से ग्रामीणों की नीद हराम हो गई है। जरौना गांव बीती रात जरौना गांव में साड़ी की दुकान में ताला तोड़कर करीब 70 हजार की चोरी हुई। इसी गांव में 20 दिन पहले पंचायत भवन में 2 लाख का सामान चोरी हुआ था। जिसमें कंप्यूटर बड़ी बैटरी, छतरी आदि सामान चोर ताला तोड़कर उठा ले गए। चोरी के 15 दिन बाद सांसद बीपी सरोज ने जरौना पंचायत भवन का उद्घाटन किया।
गांव के लोगों का कहना है कि 1 वर्ष के अंदर 10 से अधिक समरसेबल की चोरी जरौना गांव में हुई, इस गांव के आसपास के लोग डरे सहमे और भयभीत हैं कि चोर हथियार चाकू ढेला पत्थर भी लेकर चलते हैं जो प्रहार कर सकते हैं। कमासिन गांव में पंचायत भवन में 19 दिसंबर की रात में चोर कंप्यूटर प्रिंटर बैटरी डीडीआर कुर्सी चोर चोरी कर ले गए। लेकिन थाने में पीड़ित एफआईआर लिखाने जाते हैं तो उन्हे डांट फटकार कर भगाने की कोशिश की जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि थानाध्यक्ष को यहां से हटा दिया जाए। क्योंकि अभी तक एक भी चोर कहीं पकड़ा नहीं गया है। गोपालपुर हत्याकांड में भी मीरगंज थाने के ही चार शातिर बदमाश शामिल थे, क्षेत्र चोरों का अड्डा बना हुआ है और पुलिस प्रशासन मौन और बेबस बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know