*बीस हजार का सामान खरीद पैसठ हजार के गोलमाल करने में घिरे तारुन ब्लाक के चांदपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक*
=================
तारुन अयोध्या
तारुन ब्लाक के परिषदीय विद्यालय चांदपुर में शासन द्वारा स्कूल का सामान खरीदने को कम्पोजिट ग्रांट मद की भेजी गयीं 85 हजार रुपये की धनराशि में 20 हजार का सामान खरीद 65 हजार रुपये की रकम गोलमाल करने में प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश राय घिरते जा रहे हैं। ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष रामरतन द्वारा मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने के बाद बुजुर्ग गुरुजी निलंबन के भय से दो पूर्व प्रधानों के घर जाकर लेदे कर मामले को सुलझाने की गुहार लगा चुके हैं। विभाग ने शिक्षा समिति अध्यक्ष की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी तारुन सत्य प्रकाश सिंह को मामले की जांच सौंपी हैं।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा हैं। जिससे प्रधानाध्यापक में कार्यवाही होने को लेकर खलबली मची हुई हैं।इस प्रतिनिधि के पूछने पर प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश राय ने बताया कि उन्होंने सम्बंधित मद में मिली सम्पूर्ण धनराशि में बिजली कनेक्शन, केबिल,मीटर, कुर्सी,बड़ा बॉक्स ,आलमारी, सहित अन्य सामानों की खरीद रामपुर भगन बाजार से की है। उधर दूसरी तरफ प्रधानाध्यापक को सामान सप्लाई करने वाले दुकानदार गुडडू सिंह का कहना है कि उन्होंने प्रधानाध्यापक को 7 कुर्सी,एक बड़ा बॉक्स,अलमारी का विक्रय 21 हजार रुपये में किया था।उन्हें मात्र 20 हजार रुपये प्रधानाध्यापक ने अदा कर उनसे 34 हजार रुपये की कच्ची रसीद ले ली हैं। गांव सभा के पूर्व प्रधान रहे राजदेव यादव का कहना है कि प्रधानाध्यापक ने नागपाली के प्रधान रहे उमाशंकर यादव के घर व मेरे घर आकर मामले में लेदे कर अपने को निलंबित होने से बचाने की गुहार लगा चुके हैं। प्रधानाध्यापक की करतूत इस समय विभाग सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुकी हैं।ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष रामरतन का कहना है कि बार बार निवेदन के बाद भी प्रधानाध्यापक सामान खरीदने को कहने पर आनाकानी कर सम्पूर्ण धनराशि की खुद रसीद बनवाने लेने की बात बताकर सम्बंधित मद की धनराशि हड़पने का कुचक्र करते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know