वेदमंत्र और कुरान की आयतें एक ही पंडाल में साथ-साथ गूंजी। मौका था 14दिसम्बर 2022 बुधवार को विकास खंड श्रीदत्तगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का। इस दौरान कुल 62 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नव दंपत्तियों में मुस्लिम जोड़ों को इस्लामी रीति रिवाजों के बीच मौलाना ने निकाह कराया। हिंदू परिवारों के जोड़े सात फेरों के साथ दांपत्य जीवन की डोर में बंधे। बैंड-बाजे के साथ सभी जोड़ों को मंडप तक लाकर विधि विधान से विवाह कराया गया। नव दंपत्तियों को बर्तन, जेवर, कपड़ा, मोबाइल, डिनर सेट व मोबाइल के साथ शासन द्वारा घोषित आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। मंच पर वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए सदर विधायक पल्टू राम ,तहसीलदार राम आश्रय, खंड विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव,ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल, बीडीओ सुमित सिंह,एडीओ पंचायत के.पी.सिंह,अजय कुमार श्रीवास्तव,आनंद कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह विशेष सहयोग रहा।
श्रीदत्तगंज ब्लाक परिसर मेंआयोजित सामूहिक विवाह में विकास खंड उतरौला के 12जोड़े,श्रीदत्तगंज के 6जोड़े,रेहरा के 28,गैंड़ास बुजुर्ग के 8 तथा बलरामपुर के 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
सामूहिक विवाह के दौरान वर-वधू पक्ष के लोगों के साथ हर आने वाले मेहमानों के कोरोना टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद रही।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know