बरईपार। बरईपार सुजानगंज मार्ग का काम जल्द होगा शुरू शासन से पहली किस्त 58 लाख 17 जारी
2 करोड़ 33 लाख शासन ने किया है मंजूर
बरईपार,जौनपुर। स्थानीय बरईपार से सुजानगंज की अत्यंत जर्जर और गड्ढा युक्त रोड के लिए शासन से पहली किस्त मंजूर हो गई है इस रोड की कुल लंबाई 14 किलोमीटर है।
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि 2 करोड़ 53 लाख रुपए का बजट इस रोड के लिए मंजूर हुआ है जिसमें पहली किस्त 58 लाख 17 हजार शासन से जारी कर दी गई है और इसी प्रकार बरईपार से उसरा बाजार रोड 3 .5 किलोमीटर रोड के लिए 77 लाख रुपये मंजूर हुए है जिसमें पहली किस्त 19 लाख 40 हजार की पहली किस्त जारी हो गई है। जल्द ही इन दोनों मार्गों पर काम शुरू हो जाएगा। विदित हो कि पिछले दिनों लगातार इस रोड के लिए बरईपार के बाजार वासियों ने लगातार प्रदर्शन किया था। आज जब इस बात की सूचना मिली तो लोगों में बड़ी खुशी छा गई। भाजपा नेता रत्नेश जायसवाल, समाजसेवी सुनील कुमार पांडेय,प्रधानाचार्य गिरिजेश मिश्रा,सत्येंद्र कुमार पांडेय,राजेश कुमार यादव,राजकुमार तिवारी, विनय कुमार सिंह आदि लोगों ने सांसद सीमा द्विवेदी का आभार व्यक्त किया। सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही दोनों रोडो का उच्चीकरण और चौड़ीकरन काम शुरू हो जाएगा। शासन से पहली किस्त जारी हो गई है जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know