शाहगंज। हौशला बुलंद चोर समेट ले गए 50 लाख के आभूषण व चार लाख नकद
शाहगंज नगर के सुरिस में ताले के भरोसे छोड़े गए घर को बनाया निशाना
शाहगंज,जौनपुर। नगर के खुटहन मार्ग पर सुरिस में ताले के भरोसे घर छोड़कर शादी में जाना व्यवसायी परिवार को महंगा पड़ गया। बुधवार की रात ताला चटकाकर घर में घुसे हौसला बुलंद चोर 50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व चार लाख रुपये नकद समेट ले गए। मौके पर बुलाया गया खोजी कुत्ता चोरों के संबंध में नहीं मिला कोई अहम सुराग।
सुरिस निवासी मदन लाल उर्फ राजू अग्रहरि का गांधीनगर (कलेक्टरगंज) में अनाज का प्रतिष्ठान है। बुधवार की दोपहर वह सपरिवार वाराणसी में अपनी बहन के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने घर में ताला लगाकर गए थे। रात में किसी समय मुख्य गेट का ताला चटकाकर घुसे चोर घर में घुसे। गैस कटर से तिजोरी काटकर, गोदरेज की अलमारी व बाक्स आदि तोड़कर उसमें रखे लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व चार लाख रुपये नकद समेटकर चंपत हो गए। मदन लाल के घर काम करने वाली सुरिस गांव निवासी की इमरती देवी ने गुरुवार की सुबह मुख्य गेट का ताला टूटा देखकर उन्हें जानकारी दी। गृहस्वामी ने फोन पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना करने के साथ ही सुराग की तलाश में मदद को जिला मुख्यालय से डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम को बुलाया। खोजी कुत्ता कोई अहम सुराग नहीं दे सका। फारेंसिक टीम में अपने ढंग से छानबीन में काम आने लायक साक्ष्य जुटाए। हाल के वर्षों में यह शहर में हुई चोरी की सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know