लोकतंत्र सेनानी ने परिवहन मंत्री को 4 सूत्री ज्ञापन भेजकर विभिन्न मार्गों पर बस सेवा शुरू कराने की मांग की
उतरौला(बलरामपुर)
लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को मांग पत्र भेजकर उतरौला बस स्टेशन को बस डिपो बनाने व कार्यशाला बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गोंडा बलरामपुर डिपो के एआरएम को निर्देशित किया जाए कि अपने क्षेत्र की बसें उतरौला से देवीपाटन तुलसीपुर, रामनगरी अयोध्या, व प्रयागराज के लिए चलाई जाएं। साथ ही तुलसीपुर सादुल्लानगर में परिवहन निगम का बस स्टेशन बनाया जाए । चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने बताया कि 30 वर्ष पूर्व उतरौला से फैजाबाद होकर प्रयागराज तक लगभग 8 बसें नियमित चलती थी, लेकिन विभागीय मनमानी के चलते व प्राइवेट बस संचालकों के दबाव में अब इस रूट पर एक भी सरकारी बस नहीं चलती है यह प्रकरण जांच योग्य है कहा कि माननीय मंत्री जी से निवेदन किया गया है कि इस रूट पर बसें क्यों नहीं चल रही हैं। इसकी जांच करा कर सरकारी बस सेवा फिर से बहाल कराई जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know