मीरजापुर में अमृत योजना के तहत करीब 450 करोड़ रुपये से जलापूर्ति व सीवर लाइन का काम किया जा रहा है। इन योजनाओं के तहत सीवर व जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछाने के लिए नगर की अधिकांश सड़कें खोद दी गई हैं। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर में सीवर लाइन का 30 प्रतिशत कार्य एक दशक पूर्व ही पूरा हो चुका था। बचे कार्यों के लिए 287 करोड़ रुपये से नगर में 203 किलोमीटर तथा विंध्याचल में 25 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछायी जा रही है। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए 115 करोड़ रुपये की स्वीकृत योजना के तहत पूरे नगर में 210 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछायी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know