महराजगंज। 42वां श्री राम कथा महोत्सव एवं अभिनंदन समारोह का होगा आयोजन
महराजगंज,जौनपुर। महराजगंज विकासखंड के अंतर्गत भटपुरा पावर हाउस के मैदान में 42वां श्री राम कथा महोत्सव एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आगामी 25 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक होने जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी आयोजक एवं व्यवस्थापक पं.हरीश चंद्र द्विवेदी ज्योतिषी ने दी जानकारी देते हुए यह भी बताया कि श्री राम कथा महोत्सव में डॉ. मदन मोहन मिश्र, प्रोफ़ेसर निलिनी श्याम कामिल, साध्वी लीला भारती, मधुसूदन शास्त्री, माधव दास मलूक पीठ वृंदावन, बाल व्यास आशीष द्विवेदी के द्वारा श्री राम कथा समय दोपहर 12:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक भक्तों और क्षेत्रवासियों को सुनाई जाएगी। इस कथा महोत्सव का उद्घाटन राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के द्वारा होगा और 28 दिसंबर को स्वर्गीय पं. उमाशंकर तिवारी की पुण्य स्मृति में विद्वानों का अभिनंदन अपर जिला जज प्रकाश चंद शुक्ला के द्वारा किया जाएगा और कार्यक्रम का समापन ओम प्रकाश दुबे बाबा पूर्व विधायक बदलापुर के द्वारा होगा। पंडित हरीश चंद्र द्विवेदी ज्योतिषी ने यह भी बताया कि क्षेत्र के विशिष्ट लोग एवं क्षेत्रवासियों का इस कथा में सहयोग रहता है,जिससे यह कथा निरंतर चल रही है। सहयोग के रूप में विशेष दयाशंकर सिंह. डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय पं. अमरनाथ पाण्डेय, पं. रामबली उपाध्याय,अशोक सिंह, जनार्दन तिवारी, सोभनाथ यादव, राहुल द्विवेदी आदि लोगों का रहता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know