मुख्यमंत्री ने जनपद शाहजहांपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित किया

308.18 करोड़ रु0 की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रतीकात्मक चेक, लैपटॉप, प्रतीकात्मक चाभी वितरित की

यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन

नगर निगम शाहजहाँपुर में प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत कार्य कराए जा रहे, इनमें स्मार्ट रोड, स्मार्ट टैªफिक कण्ट्रोल एवं पार्किंग की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी

नगर निगम बनने से शाहजहाँपुर में व्यापक स्तर पर विकास कार्य हुए, 20,000 से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ

पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 14,000 से अधिक पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध

जनपद के तीर्थ स्थलों को जोड़ने, परशुराम धाम के विकास एवं जनपद में अच्छे मार्गों के निर्माण के लिए सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही

उ0प्र0, देश में स्वच्छता की रैकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रहा, सभी 17 नगर निगम शीर्ष 100 की सूची में शामिल

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 को देश की नम्बर वन इकोनॉमी के रूप में स्थापित करने के लिए जनपद के उद्यमियों का आह्वान किया


लखनऊ: 07 दिसम्बर, 2022


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद शाहजहांपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन के अवसर पर 308.18 करोड़ रुपये की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी प्रदान की। उन्होंने पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री जी ने स्वरोजगार योजना के लाभार्थी श्री मृदुल कृष्ण को मिनी फ्लोर मिल की स्थापना हेतु 08 लाख रुपये के ऋण का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। इसके अलावा, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने जी0आई0सी0 ग्राउण्ड खिरनीबाग में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज क्रान्तिधरा शाहजहाँपुर की पावन धरती को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह व अशफाक उल्ला खां की धरा को नमन किया। उन्होंने यहां से सेवा करके जिन लोगों ने शाहजहांपुर को पहचान दी, उन सभी के साथ-साथ शाहजहाँपुर की जनता को नमन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब शाहजहांपुर नगर पालिका का गठन हुआ था, तब से यह नगर पालिका ही थी। पूर्व में रही सरकारों की नीतियों के चलते विकास योजना संचालित नहीं हो पा रही थी। नगर निगम बनने से शाहजहाँपुर में व्यापक स्तर पर विकास कार्य हुए हैं। 20,000 से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ मिला है। आवास की धनराशि बिना किसी भ्रष्टाचार के सीधे लाभार्थी के खातों में भेजी गयी है। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 14,000 से अधिक पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है, जिससे वह अपना व्यवसाय बढ़ा रहे हैं एवं आत्मनिर्भर हो रहे हैं। नगर निगम शाहजहाँपुर में प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें स्मार्ट रोड, स्मार्ट टैªफिक कण्ट्रोल एवं पार्किंग की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व्यापक प्रबन्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक के प्रयोग से एक चौराहे पर अपराध करने वाला अपराधी दूसरे चौराहे पर पुलिस की गिरफ्त में होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश में स्वच्छता की रैकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। सभी 17 नगर निगम शीर्ष 100 की सूची में शामिल हैं। प्रदेश में निवेश के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश को देश की नम्बर वन इकोनॉमी के रूप में स्थापित करने के लिए जनपद के उद्यमियों का आह्वान किया। सरकार बुनियादी सुविधाएं तथा सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की अपराध और अपराधियों तथा भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है। बेहतर सुरक्षा के वातावरण तथा तकनीक के बेहतर उपयोग से सरकार ने विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदेश में उपलब्ध करायी हैं, जो आपके सामने हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी 10 से 12 फरवरी, 2023 तक यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार के मंत्रीगण दुनिया के विभिन्न देशों में जाकर उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों से अनुरोध किया कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आगे बढ़कर प्रतिभाग करें। प्रतिभाशाली युवा ऊर्जा को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश को नम्बर 01 अर्थव्यवस्था बनाने हेतु सभी का आह्वान करते हुए अच्छे उद्यमियों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद के तीर्थ स्थलों को जोड़ने, परशुराम धाम के विकास एवं जनपद में अच्छे मार्गों के निर्माण के लिए सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने सिटी पार्क से लेकर हनुमतधाम तक रोप-वे बनवाने का आश्वासन दिया। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क कोचिंग के 43 छात्रों के यू0पी0पी0सी0एस0 में चयन के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि अभ्युदय कोचिंग के छात्र यू0पी0एस0सी0 में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में विकसित होकर विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। जनपद शाहजहाँपुर में पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 04 लाख 70 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 04 लाख 65 हजार से अधिक गोल्डेन कार्ड बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 300 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 01 लाख 09 हजार से अधिक घरों में जल संयोजन कराया गया है। साथ ही, 3,800 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री जी द्वारा 152.41 करोड़ रुपये लागत की 53 लोकार्पित परियोजनाओं में शाहजहाँपुर विधान सभा क्षेत्र की 13 परियोजनाएं, तिलहर विधानसभा क्षेत्र की 08 परियोजनाएं, पुवायां विधानसभा क्षेत्र की 08 परियोजनाएं, ददरौल विधानसभा क्षेत्र की 08 परियोजनाएं, जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र की 06 परियोजनाएं तथा कटरा विधानसभा क्षेत्र की 10 परियोजनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री जी ने 155.76 करोड़ रुपये लागत की 34 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिनमें शाहजहाँपुर विधान सभा क्षेत्र की 13 परियोजनाएं, तिलहर विधानसभा क्षेत्र की 01 परियोजना, पुवायां विधानसभा क्षेत्र की 03 परियोजनाएं, ददरौल विधानसभा क्षेत्र की 01 परियोजना, जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र की 12 परियोजनाएं तथा कटरा विधनसभा क्षेत्र की 04 परियोजनाएं सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम श्री उमेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह् भेंट किया।
इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने