ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
राजकीय आईटीआई में 30 दिसम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला 


राम कुमार यादव



बहराइच 27 दिसम्बर। मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय/मॉडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिसम्बर 2022 अन्तर्गत प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 15 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 15 कम्पनियों सिप्ला आयुर्वेद, डीएमडी इण्डिया प्रा.लि., कैरियर ब्रिज स्किल सल्यूशन, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा आटो, नेट्यूर टेक्निकल ट्रेनिंग, श्रीकुल हेल्थ केयर, पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि., कल्याणी सोलर पावर, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्वल, धनवर्षा बायोप्लान्टेक, पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलाजी प्लान्टेक, एक्जेन्ट एक्वा प्रा.लि, एचडीएफसी इण्डिया प्रा.लि., एलएनटी एवं पेटीएम द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सम्मिलित हो रही है। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आई.टी.आई. प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंक पत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप मंे एवं उनकी एक-एक छाया प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित 30 दिसम्बर, .2022 को आईटीआई परिसर, बहराइच में उपस्थित होकर पुरूष/महिला रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अधिकाधिक लाभ उठायें।
                 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने