मथुरा।।
वृन्दावन।राधा निवास क्षेत्र स्थित श्रीभक्ति कुसुम गौडीय मठ में श्रीधर गौडीय गुरुकुल सेवा ट्रस्ट के द्वारा श्रीश्रील भक्ति कुसुम श्रमण गोस्वामी महाराज का त्रिदिवसीय 36 वां तिरोभाव तिथि पूजा महोत्सव, वार्षिक महोत्सव एवं 14 वां गीता जयंती महोत्सव 3 से 5 दिसंबर 2022 पर्यंत विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रील श्रीधर महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे श्रीहरिनाम संकीर्तन व श्रीधाम वृन्दावन की पंच कोसी परिक्रमा के साथ होगा। 4 दिसम्बर को प्रातः मंगला आरती के बाद भजन-कीर्तन, गुरु पूजन व प्रातः 10 से मध्यान्ह 12 बजे तक संतों-विद्वानों के प्रवचन होंगे। अपराह्न 3 बजे से गीता जयंती के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों की षष्टोध्याय गीता प्रतियोगिता आयोजित की गई है। साथ ही श्रीमद्भगवत गीता विषय पर संत-विद्वत सम्मेलन होगा। 5 दिसंबर को प्रातः 9 से मध्यान्ह 12 बजे तक धर्म सभा होगी।तत्पश्चात संत-ब्रजवासी-वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा होगा।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने