उत्तर प्रदेश/सर्वोदय दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अमित श्रीनेत के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया गुलाब के पौध का रोपण - किसान इण्टर कॉलेज राजगढ़ के खेल मैदान पर सर्वोदय सनातन संस्था डेहरी, जमालपुर,मीरजापुर( उ.प्र.) के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता के दौरान 30 दिसम्बर 2022 को 2741 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज स्काउट,जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान,संस्थापक,व्यवस्थापक,पुरातन छात्र ट्रस्ट, शान्ति निकेतन इ. का. पचोखरा द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2741 वें दिन के क्रम में कार्यक्रम में आये हुवे वरिष्ठ समाज सेवी अमित श्रीनेत के साथ ग्रीन गुरु जी ने गुलाब के पौध का रोपण किया।
पौध रोपण के समय विद्यालय के प्रधानाचार्य,चन्द्र दीप सिंह, कार्य क्रम संयोजक गौरी शंकर सिंह,राजवन सिंह पटेल,मंडलीय क्रीड़ा सचिव,अनिल कुमार सिंह,पूर्व एथलीट,सिरसी गहरवार, अवधेश कुमार सिंह,कोच,बालिका खिलाड़ी गण व अन्यलोग साथ मे थे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कहा कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा - भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
उत्तर प्रदेश
(हमारे न्यूज से जुड़े और पत्रकार बनाकर गरीबों की आवाज बुलंद करें)
9129813351
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know