मथुरा।।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिनाँक 25-12-2022 एवं 30-12-2022 से दिनाँक 02-01-2023 तक वृन्दावन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी --- 

वृन्दावन की यातायात व्यवस्था

प्रतिबंधित मार्ग

1. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा । 
2. मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
3. पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
4.  पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी वाहन/ हल्के वाहन  सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।

पार्किंग व्यवस्था
• दिनांक 25-12-2022 एवं 30-12-2022 से 02-01-2023 तक युमना एक्सप्रेस- वे से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे ।
1. दारुक पार्किंग ।
2. TFC मैदान पार्किंग 
3. पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, ट्रैक्टर इत्यादि) 
4. पानी घाट तिराहा पार्किंग ।
5. मंडी पार्किंग ।
6. शिवा ढावा के सामने

दिनांक 25-12-2022 एवं 31-12-2022 से 02-01-2023 तक मथुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे---

1. TFC मैदान पार्किंग ।
2. चौहान पार्किंग ।
3. मंडी पार्किंग ।
4. ITI कॉलेज पार्किंग ।
5. पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा ।

दिनांक 25-12-2022 एवं 30-12-2022 से 02-01-2023 तक NH-19  छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें---

1. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1 (बड़े वाहन)
2. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2 (बडे वाहन)
3. माता वैष्णों देवी मंदिर के वरावर में खाली मैदान में पार्किंग-3 (बडे वाहन)
4. रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन) 
5. मल्टीलेबल पार्किंग ।
6. हरेकृष्णा ऑर्चिड  के सामने  पार्किंग (ई-रिक्शा स्टेण्ड)
7. प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग ।
8. जादोन पार्किंग ।

कस्वा वृन्दावन में नव वर्ष के अवसर पर ई-रिक्शा के संचालन हेतु रूट व्यवस्थाः-
1- छटीकरा से नन्दनवन कट 
2- सौ-सैय्या से हनुमान तिराहा
3- सौ-सैय्या से प्रेम मंदिर तिराहा
4- सौ-सैय्या से केशीघाट
5- सौ-सैय्या से रंगजी मंदिर
6- वीआईपी पार्किंग से चीरघाट तक ।

मथुरा की यातायात व्यवस्था

प्रतिबंधित मार्ग

1. गोवर्धन चौराहा/मण्डी चौराहा/मसानी /गोकुल रेस्टोरेन्ट थाना हाइवे कट लक्ष्मीनगर तिराहा गोकुल वैराज मोड से मथुरा शहर की ओऱ सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
2. गोवर्धन चौराहा/मण्डी चौराहा से भूतेश्वर की ओऱ आने वाली सभी रोडवेज/प्राइवेट बसे प्रतिबन्धित रहेगी ये बसे मालगोदाम होकर बस स्टेण्ड तक आ सकेगी । तथा इसी प्रकार नये बस अड्डे से माल गोदाम होकर अपने गनतव्य को जायेगी ।
3. टैंक चौराहे से स्टेट बैक चौराहे की ओर आने जाने वाली रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेगी ये बसे लक्ष्मीनगर तिराहे से गोकुल वैराज वाइपास होकर अपने गनतव्य को जायेगी ।

पार्किग व्यवस्था  
1. रामलीला मैदान कल्याण करोति 
2. महाविद्या कालोनी 
3. मल्टीलेवल पार्किग होलीगेट के पास
4. डींग गेट चौकी के पास प्राइवेट पार्किग
5. भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के सामने खाली मैदान

गोवर्धन यातायात व्यवस्था

प्रतिबंधित मार्ग

1. एकता तिराहा/राजीव तिराहा /डींग अड्डा से सभी तरह के वाहन दान घाटी मन्दिर की ओर प्रतिबन्धित रहेगे ।
2. परिक्रमा मार्ग पर सभी तरह के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
3. कुंजीलाल तिराहा/मुखरायी तिराहा /जमनावत चौराहा बम्बा वाईपास /नीम गांव तिराहा से महमूदपुर चौराहा से गोवर्धन की ओर सभी तरह के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।

पार्किग व्यवस्था
1. एकता तिराहा के पास मल्टीलेवल पार्किग
2. डीएवी स्कूल के पास नगर निगम की पार्किग
3. एकता सेवा सदन के सामने खाली जगह में
4. राधाकुण्ड तिराहा के पास खाली जगह में 
5. डीग अड्डा तिराहा से डीग रोड पर प्राइवेट पार्किंग

डायवर्जन
1. यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH-19 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH-19 को जाएंगे ।
2. इसी प्रकार NH-19 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे ।
3. यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से और मथुरा शहर की ओर से आने वाले  चार पहिया वाहन  मात्र सौ-सैय्या अस्पताल तक आ सकेंगे इससे आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
4. छटीकरा एनएच-19  की ओर से सभी प्रकार के वाहन मात्र मल्टीलेविल पार्किंग तक आ सकेगें इसके आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
5. जनपद मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन जो छटीकरा की तरफ से आयेंगे वह गोकुल रेस्टोरेन्ट होते हुए कल्याण करोति  के पास रामलीला ग्राउण्ड पर पार्क करेगे 
6. ई-रिक्शा/ रिक्शा का प्रवेश मात्र प्रेम मंदिर तिराहे तक ही हो सकेगा इससे आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।

नोट- इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुडे हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेगे । सीनियर सिटीजन व दिव्यांग/बीमार व्यक्तियों को ले जाने वाले ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग पर जा सकेगे । इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहन/ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगे । केवल पैदल श्रद्धालुगण ही परिक्रमा मार्ग पर जा सकेगे । 

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने