*24 दिनों से चल रहा सत्याग्रह फिर भी अभी तक रिजल्ट नहीं हुआ जारी*
लखनऊ। युपीएसएसएससी द्वारा 2016 वा 2018 में अवर अभियंता के लिए वैकेंसी निकाला गया था । इस वैकेंसी को आज तक सम्पन्न नहीं किया जा सका है । तमाम सारे अभ्यार्थी परिक्षा के रिजल्ट को लेकर इको गार्डन लखनऊ में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठे हैं । परंतु 24 दिन होने के उपरांत भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका । छात्र नेता इं. रवि कान्त पटेल ने कहा कि सरकार सो रही है सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है । नेताओं को युवा केवल चुनाव के दौरान याद आते हैं । युवाओं को हमेशा से परेशान किया गया है । इस कड़ाके की ठंड में युवाओं को सरकार यहां बैठा रही है । रवि कान्त पटेल ( अध्यक्ष भारतीय युवा जागरूक समाज, एंव प्रदेश संगठन मंत्री देसवा) ने बताया कि पूरी देसवा टीम सभी अवर अभियंता अभ्यार्थियों के साथ में है। समय समय पर देसवा अध्यक्ष अखिलेश गौतम , निधि सिंह , मोहित यादव इत्यादि लोग आते रहते हैं । इस दौरान निधि सिंह , सौरभ गंगवार, अमन वर्मा , अर्पित , राजीव एंव तमाम युवा मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know