रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय का 24 वां वार्षिकोत्सव क्रीड़ा समारोह का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ शुभारंभ


              गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
   अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अंबेडकर नगर का  24 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का 22 दिसम्बर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्य एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने मां भारती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने वाणी व॔दना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया ।प्राचार्य महोदय ने स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। प्रोफेसर सुधा ने माल्यार्पण द्वारा प्राचार्य महोदय का स्वागत किया। देश रंगीला गीत पर यशी एवं उनकी टीम ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। विभिन्न समितियों ने अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया मुख्य शास्ता एवं शास्ता मंडल के सदस्यों ने अनुशासन व्यवस्था में कीर्तिमान स्थापित किया । क्रीड़ा प्रभारी श्री कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अध्यक्षीय  उद्बोधन में खेलों  का जीवन में महत्व विषय पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है।मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य ने  स्वस्थ शरीर के विभिन्न उपचार बताते हुए अत्यंत सारगर्भित आशीर्वचन प्रदान किए। आयोजित प्रतियोगिताओं में 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -काव्या गुर्जर, द्वितीय स्थान- अंकिता वर्मा, तृतीय स्थान -रीना राजभर, लंबी कूद प्रतियोगिता में काव्या गुर्जर- प्रथम स्थान, अंकिता वर्मा -द्वितीय स्थान संजू चौहान ने तृतीय स्थान डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान काव्या गुर्जर द्वितीय स्थान संजू चौहान तृतीय स्थान सुप्रिया वर्मा प्राप्त किया।डॉ विश्वनाथ द्विवेदी ने कार्यक्रम का गौरव पूर्ण संचालन किया।
  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा, प्रोफेसर शाहिद परवेज ,रवीन्द्र वर्मा प्रोफेसर सुधा, सतीश उपाध्याय, डॉ अतुल कुमार कनौजिया, चंद्रभान, प्रोफेसर अरुण कांत डॉ पूनम,संगीता, डा अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ भानु प्रताप राय, डॉ नंदन सिंह ,डॉ राजेश यादव, सीता पांडे, सुनीता सिंह, डॉ अजीत प्रताप सिंह ,अवधेश नंदिनी व प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने