संवाददाता रणजीत जीनगर
कुंभलगढ़:- स्काउट गाइड  राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में राजस्थान प्रदेश में  दूसरी बार 67 साल बाद  पाली जिले  के निकट निम्बली ब्राह्मण में दिनांक 4 से 10 जनवरी 2023 तक 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान प्रदेश में प्रथम जंबूरी 1957 में जयपुर में आयोजित हुई थी।अब करीब 1000 बीघा एरीया में इस स्काउट गाइड कुंभ के आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपए  बजट की व्यवस्था की गई है। इस जंबूरी का संपूर्ण जिम्मा स्टेट चीफ कमिश्नर एवं पूर्व मुख्य सचिव आईएएस निरंजन आर्य सलाहकार मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा संभाला जा रहा है । जंबूरी स्थल पर लगभग सारी तैयारियां पूर्ण  होने की स्थिति में है सभी राजस्थान प्रदेश की संस्कृति के अनुरूप पधारो म्हारे देश की तर्ज पर भारत देश के प्रत्येक प्रदेश से तथा अन्य देशों से आने वाले स्काउट गाइड के लिए जंबूरी का मैदान  उनके लिए पलक पांवड़े बिछाए उनकी प्रतीक्षा कर रहा है।
सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट एवं शारीरिक शिक्षक राकेश टांक ने  जानकारी देते हुए बताया कि 4 जनवरी 2023 को भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू  द्वारा राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन किया जावेगा ।उदयपुर मंडल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली  , स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ ,जिला- राजसमंद के शारीरिक शिक्षक एवं सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट  राकेश टांक को मंडल गतिविधि प्रभारी का दायित्व 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में दिया गया है ।राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान प्रदेश के उदयपुर मंडल के गतिविधि प्रभारी का दायित्व संभालने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश कुमार सर्वा व विधालय परिवार के सदस्यों ने टांक को बधाई दी  साथ ही श्री टांक के निर्देशन में तथा स्काउटर दल्ला राम भील व खेमशंकर भील के साथ जनजाति क्षेत्र  कुंचौली   से 18  स्काउट 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता करते हुए मेवाड़ के प्रसिद्ध लोक नृत्य *गवरी* का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का गौरव प्राप्त करेंगे।
प्रधानाचार्य उमेश कुमार सर्वा ने बताया कि पुर्व में भी टांक के नेतृत्व में स्काउट्स विशेष राष्ट्रीय जंबूरी अहमदाबाद (गुजरात)2009,16वीं राष्ट्रीय जंबूरी शंकरापल्ली, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश)2011, 17वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी मैसूर, (कर्नाटक) 2017 के साथ ही 3 राष्ट्रीय जनजाति मिनी जम्बुरीयों में सहभागिता कर  स्काउट्स ने मेवाड़ का मान बढ़ाया है ।
18वीं राष्ट्रीय  जम्बुरी पाली के लिए विद्यालय के दो स्काउट दल के 18 स्काउट 27 दिसंबर2022 को रवानगी लेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने