संवाददाता रणजीत जीनगर
कुंभलगढ़- जिला परिक्षेत्र के समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली के 18 स्काउट्स  18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट, पाली (मारवाड़ ) में 18 दिन बाद करेंगे सहभागिता।
 राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 18 वीं स्काउट गाइड जंबूरी 4 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक रोहट, पाली, राजस्थान प्रदेश में आयोजित होगी। राजस्थान प्रदेश में दूसरी राष्ट्रीय जंबूरी 1956 में जयपुर में आयोजित हुई थी और  इस बार राजस्थान प्रदेश को राष्ट्रीय जंबूरी आयोजित करने का दूसरा अवसर प्राप्त हुआ है।
 मंडल गतिविधि प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट राजसमंद राकेश टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली, स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ के 18 स्काउट्स  के जंबूरी स्थल तक आने और जाने का संपूर्ण यात्रा व्यय एवं अन्य सुविधाओं की राशि भामाशाह  नान जी भाई गुर्जर अध्यक्ष आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा वाहन कि जाएगी।
 नानजी भाई गुर्जर हमेशा स्थानीय संघ कुंभलगढ़ एवं राजसमंद जिले के स्काउट गाइड के लिए तन, मन, धन से सहयोग प्रदान करते आए  हैं।
वरिष्ठ ट्रेनिंग काउंसलर विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष नान जी भाई गुर्जर ने पूर्व में भी स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के  210 स्काउट्स गाइड्स का तृतीय सोपान शिविर  का सम्पूर्ण व्यय इन्हीं के द्वारा  वहन किया गया था। 
श्री गुर्जर पर्यावरण संरक्षण हेतु राजसमंद जिले में हमेशा अग्रसर रहते हैं। इनके द्वारा विगत वर्षों में हजारों की संख्या में पोधा रोपन कर पर्यावरण संरक्षण हेतु सराहनीय कार्य लगातार कीया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने