ओवरलोडिंग के खिलाफ चला अभियान, 17 बालू वाहन सीज
आशीष सिंह
फतेहपुर
फतेहपुर। जिले के बालू घाटों से बेखौफ ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन हो रहा है। शुक्रवार को पूरी रात चले अभियान में इसका खुलासा हुआ। खनिज विभाग की टीम ने जिले भर में अभियान चलाकर बालू लदे *17 ट्रक-ट्रैक्टरों* को ओवरलोडिंग एवं अवैध परिवहन करते हुए पकड़ लिया। सभी वाहनों को संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस कार्रवाई से सरकारी खजाने को लाखों रुपये के राजस्व का फायदा होगा। दूसरी तरफ इसे लेकर बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जिले भर में मौजूदा समय मे यमुना के सात घाटों से बालू का खनन किया जा रहा है। खदानों में खनन शुरू होते ही कारोबारी बेखौफ होकर बालू की ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन कर रहे हैं। ट्रक, ट्रैक्टर और डंपरों में निर्धारित क्षमता और रवन्ने से कई गुना अधिक बालू लोड कर रातों दिन फर्राटा भर रहे वाहनों की बदौलत जिले भर की सड़कों का दिवाला निकल रहा है। इससे सड़क हादसों में भी इजाफा हुआ है। बालू के ओवरलोड वाहनों से क्षतिग्रस्त हो रही सड़कें तथा बेधड़क हो रही बालू की ओवरलोडिंग के चलते अफसरों संग खनन विभाग अभियान चलाकर कार्रवाई की। इसके तहत शुक्रवार की रात से शनिवार की भोरपहर तक दतौली, बहुआ, शाह व शहर के राधनगर में अफसरों की टीम ने अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की। *एडीएम सदर अवधेश निगम* , *सीओ सिटी वीरसिंह,* *एआरटीओ व जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार सिंह* ने संबधित थानों की पुलिस फोर्स के साथ मिलकर 17 बालू लदे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर पकड़ लिए। सभी वाहनों को सीज कर संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया। प्रशासनिक कार्रवाई से रात भर बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। तमाम चालक अपने-अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए।
खनन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा
कि ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन के खिलाफ शुक्रवार की रात अभियान चलाकर आठ ट्रक और नौ ट्रेक्टर सहित 17 वाहनों को सीज कर छह लाख का जुर्माना किया गया है। आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know