जौनपुर। विद्युतकर्मियों का आन्दोलन 15 दिनों के लिए स्थगित
जौनपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केन्द्रीय आह्वान पर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 5 दिनों से कार्य बहिष्कार कर धरना देने वाले जौनपुर के विद्युतकर्मियों को शनिवार को मना लिया गया, जिस पर विद्युतकर्मियों ने कहा कि उनका यह आन्दोलन 15 दिनों के लिए स्थगित किया गया है।
बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक निखिलेश सिंह ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविन्द शर्मा एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ समिति के प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र दुबे सहित अन्य संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता हुई। वार्ता के अनुसार अब यह आन्दोलन 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। साथ ही विद्युतकर्मी समस्त लाइन फाल्ट तत्काल दुरुस्त करना शुरू कर दिए। इसके अलावा समस्त विद्युत फ़ॉल्ट भी अतिशीघ्र दूर हो जाएगे। इसके पहले शनिवार को सुबह 132 के0वी0 अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय जौनपुर के परिसर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले इं. हरीश प्रजापति की अध्यक्षता में कार्य बहिष्कार हुआ। जहां उपस्थित जनपद के ऊर्जा क्षेत्र के कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियन्ता, संविदाकर्मी भारी संख्या में जुटे। सभा को इं. पंकज जायसवाल, इं. सियाराम, इं. हरिकेश यादव, संजय यादव, सत्य नरायण, प्रमोद मौर्या, उपाध्याय आदि ने सम्बोधित करते हुए प्रबन्धन को जन विरोधी तथा कर्मचारी विरोधी बताया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know