जौनपुर। 11 नगर निकायों में सिटी सैनिटेशन एक्शन प्लान की मंजूरी, भूमि की तलाश
जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जौनपुर जिले के 11 नगर निकायों में सिटी सैनिटाइजेशन एक्शन प्लान की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत नालों का पानी और सेप्टिक टैंक की गंदगी का भी शोधन किया जाएगा।
मुंगराबादशाहपुर व गौराबादशाहपुर में तो एसटीपी(सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) और सेप्टिक टैंक की गंदगी के लिए स्लज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए जमीन भी मिल गई है। जौनपुर नगर पालिका में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का काम चल रहा है। अन्य 11 नगर निकायों में सिटी सैनिटाइजेशन एक्शन प्लान लागू करने के लिए जल निगम की तरफ से अक्तूबर में प्रस्ताव भेजा गया था। इसकी स्वीकृति नवंबर माह में मिल गई। इसके बाद 18 नवंबर को जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को नगरीय क्षेत्र में एसटीपी व फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि तलाशने का आदेश दिया था।नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के धौरहरा व नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के चोरसंड व नयनसंड में भूमि मिल पाई है। नगर पालिका शाहगंज, नगर पंचायत जफराबाद, कचगांव, खेतासराय, मछलीशहर, मड़ियाहूं, रामपुर, केराकत, बदलापुर में जमीन की तलाश की जा रही है। अन्य नगर पंचायतों में जमीन की तलाश की जा रही है। इसमें नालों को टैप करके उनका पानी एसटीपी तक पहुंचाया जाएगा और पानी को स्वच्छ किया जाएगा। इसके बाद साफ पानी को नदी, तालाब व जमीन में डाला जाएगा। अमृत योजना के तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर में सीवर लाइन का काम चल रहा है। शेष 11 नगर निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण के तहत काम की मंजूरी मिल गई है। इसमें घनी आबादी वाले क्षेत्रों से निकलने वाले नालों को टैप किया जाएगा और उसके पानी को साफ किया जाएगा। फीकल स्लज का भी ट्रीटमेंट किया जाएगा - सचिन सिंह, अधिशासी अभियंता, जल निगम।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know