औरैया // चिचौली स्थित 100 शैया युक्त जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अब जांच के लिए डॉक्टर और पैथोलॉजी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अब अस्पताल में लगी हेल्थ ATM में ही स्वास्थ्य संबंधी 50 से अधिक जांचें एक ही स्थान पर होगी शनिवार को मशीन का शुभारंभ किया गया 100 शैया युक्त जिला अस्पताल में शनिवार को सीटी स्कैन के सामने बने कक्ष में हेल्थ ATM मशीन स्थापित की गई है मशीन के माध्यम से मरीज की 50 से अधिक जांचें हो सकेगी मशीन के चालू होने से दूर गाँव से आए मरीजों की भागदौड़ कम होगी और साथ ही महंगी जांचों से छुटकारा मिलेगा मशीन से पूरे शरीर की स्क्रीनिंग की जाएगी एक बार लिए गए ब्लड सैंपल से ही कई जांच होगी CMS डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी ने हेल्थ ATM जिला अस्पताल को उपलब्ध कराया है, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को जांच के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े यह मशीन सीटी स्कैन के सामने बने कक्ष में स्थापित की गई है यहीं पर ही मशीन से मरीजों की जांच की जाएगी CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही अछल्दा सीएचसी में भी ATM मशीन लगाई जाएगी।
      
      - ATM मशीन में निम्न जाँचों की सुविधा मिलेगी - 
बेसिक जांच (हेल्थ स्कोर)- ऊंचाई, वजन, बीएमआई, बीमएआर, हाईड्रेशन, बॉडी मास, मसल्स, क्वालिटी स्कोर, शरीर में वसा का अनुपात, बोन मास, मेटाबॉलिक एज, मसल मास, डायस्टोलिक बीपी, सिस्टोलिक बीपी, पल्स रेट, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा व तापमान, लिपिड प्रोफाइल, कोलेस्ट्रॉल, लिपोप्रोटीन, ट्राइग्लिसराइड, टाइफाइड, गर्भावस्था जांच, डेंगू, मलेरिया, यूरिन पैरामीटर, शुगर आदि जांचें हो सकेंगी। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने