जौनपुर। प्रा0वि0 पर मनाया गया सुशासन सप्ताह दिवस

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर जीता दिल

तेजीबाज़ार,जौनपुर। स्थानीय प्राथमिक विद्यालय दिलशादपुर (तेजीबाज़ार) की प्रधानाध्यापिका संध्या सिंह के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में सुशासन सप्ताह दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा व अतिथि के रूप में राज्यस्तरीय पुरस्कार विजेता प्रीति श्रीवास्तव रहीं। सहायक अध्यापक आलोक त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र के रूप में शाल पहनाकर स्वागत किया। वहीं प्रधानाध्यापिका संध्या सिंह ने मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि और प्रीति श्रीवास्तव का स्वागत किया।
सुशासन सप्ताह दिवस पर विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों ने खेल-कूद, प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया और बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के कार्यक्रम पर प्रशन्नता व्यक्त किया और शिक्षा से जुड़ी बातें बताई।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक अध्यापक विक्रम सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। खेल-कूद और संस्कृतिक कार्यक्रम में शोभा गुप्ता, सत्या गुप्ता, नंदिनी, काजल, शिवांगी और परी ने भाग लिया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि के हाथों मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिक्षा मित्र श्वेता सिंह, वंदना गुप्ता, पत्रकार सन्दीप गुप्ता, आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती अवधेश सिंह, राधिका देवी सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने