*जिलाधिकारी बलरामपुर डाॅ0 महेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना ने को0 उतरौला पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की फरियाद*
उतरौला(बलरामपुर) जिलाधिकारी बलरामपुर डाॅ0 महेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में
शनिवार को थाना कोतवाली उतरौला पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।समाधान दिवस पर कुल 12मामले प्रस्तुत हुए जिनमें से तीन मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना को0 उतरौला संजय कुमार दूबे एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know