उ0 प्र0 कोऑपरेटिव बैंक के मुख्यालय में लगी आग का सहकारिता मंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण
आग लगने से कोई नुकसान नहीं, सभी अभिलेख सुरक्षित
-श्री जेपीएस राठौर
लखनऊ: 03 दिसंबर 2022
प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जेपीएस राठौर ने उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय के आठवें तल पर एक कमरे में लगी आग का स्थलीय निरीक्षण किया तथा आग लगने की घटना की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान श्री राठौर ने बताया कि बैंक मुख्यालय के आठवें तल पर पूर्वान्ह 9:30 बजे वाउचर्स कक्ष में ट्यूबलाइट में हुई शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसे अग्निशमन विभाग के सहयोग से शीघ्र बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना से वाउचर्स कक्ष में रखे कुछ पुराने निस्प्रयोज्य बाउचर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, शेष बैंक के सभी कंप्यूटर, डाटा, सर्वर तथा अन्य अभिलेख इत्यादि पूरी तरह से सुरक्षित है।
श्री राठौर ने बताया कि बाउचर्स कक्ष में एक ट्यूबलाइट में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी जिसे सहायक, सामान्य अनुभाग गजेंद्र पाठक द्वारा देखा गया तथा तत्काल उच्च अधिकारियों एवं अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया ।उन्होंने बताया कि गजेंद्र पाठक बैंक मुख्यालय में कार्यालय प्रारंभ होने से पूर्व सभी तल के मुख्य द्वार खुलवाने एवं सफाई करवाने हेतु गए थे तभी श्री पाठक ने देखा कि तब संख्या आठ के वाउचर्स कक्ष में धुआ निकल रहा था। धुए को देखकर बैंक के सहयोगी, सुरक्षा गार्ड आदि द्वारा उक्त कमरे का ताला तोड़ा गया तथा बैंक में उपलब्ध फायर इक्स्टीगुशर का प्रयोग करते हुए आग बुझाना प्रारंभ किया गया तथा तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know