औरैया // SOG व बिधूना पुलिस ने छापा मारकर अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया पुलिस ने मौके से नौ बने व अधबने तमंचे, कारतूस व असलहा बनाने वाले उपकरणों के साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है जिले में निकाय चुनाव सिर पर है चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी सभी हथकंडों को आजमाते हैं बिधूना कोतवाली क्षेत्र में अवैध असलहों का निर्माण होने की सूचना पर एसओजी प्रभारी प्रवीन कुमार व बिधूना कोतवाली प्रभारी जीवाराम की टीम ने संयुक्त रूप से रविवार सुबह छापा मारा पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि टीम ने बिधूना क्षेत्र के रावतपुर गांव के सामने साबिर बख्श के प्लाट में अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया टीम को छह निर्मित व तीन अर्द्धनिर्मित तमंचे, दो कारतूस, असलहा बनाने के उपकरण व अन्य सामान के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विमल कुमार निवासी मुबारकपुर मौजा तेजपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात हाल पता कंचौसी बाजार थाना दिबियापुर, निर्मलेंद्र प्रताप दोहरे उर्फ लबलू व धर्मवीर कुशवाह निवासी रुरूआ फफूंद थाना दिबियापुर बताया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में विमल कुमार ने बताया कि वह फैक्टरी में असलहों का निर्माण करता था और निर्मलेंद्र व धर्मवीर असलहों की मांग के आधार पर पांच से छह हजार रुपये में बेचते थे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी विमल पर पूर्व में भी अवैध असलहों के निर्माण व तस्करी की रिपोर्ट दर्ज है।
औरैया :- SOG एवं बिधूना पुलिस नें छापा मारकर अवैध असलहा की फैक्ट्री पकडी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know