उत्तर प्रदेश:-
जनपद-महराजगंज
फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदनगर कस्बे में K M एकेडमी में मनाया गया चिल्ड्रेन दिवस,


"सबके मन को भाते चाचा नेहरू, बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल में भरा अनोखा प्यार, करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार"
 चिल्ड्रेन चाचा नेहरू दिवस, के शुभवसर पर बच्चों द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता के एम एकेडमी फरेंदा में बड़ी धूम धाम से कराया गया जिसमें बच्चों नें अलग अलग तरह से कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों एवं बच्चियों के द्वारा खेल ल, कूद, साइकिल स्लो रेस,ऊँची कूद,लम्बी कूद, दौड़, आदि कराया गया जिसमें भिन्न भिन्न तरह के बच्चों नें स्थान प्राप्त किया है, बच्चों एवं बच्चियों में बहुत ही उत्साह व हर्ष भी देखने को मिला है, KM एकेडमी के प्रिंसिपल के द्वारा बच्चों को रंगा रंग कार्यक्रम में शामिल होने का पूरा मौक़ा दिया गया और बच्चों नें उत्साह के साथ साथ कार्यक्रम को सफल बनाया स्कूल के प्रिंसिपल नें बच्चों को इनाम देकर उनका,हौंसला अफ़ज़ाई भी किया और प्रथम व दूसरा व तीसरे स्थानके बच्चों को KM एकेडमी के प्रबंधक श्री यदुवंश चौधरी जी के हाथों से बच्चों एवं बच्चियों को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया, बच्चों एवं बच्चियों का इनाम पाकर चेहरा खिल उठा और KM एकेडमी के बच्चे एवं बच्चियां सब ख़ुशी से झूम उठी,

पुरस्कार व मिष्ठान भी वितरण किया गया है!

साइकिल स्लो रेस में लड़को के द्वारा संपन्न किया गया जिसमें 
प्रथम स्थान:-अनुज यादव
दूसरे अस्थान पर :-अमन गौण
तीसरे अस्थान पर:-रेहान खान

साइकिल स्लो रेस बच्चियों के द्वारा प्राप्त स्थान,

प्रथम स्थान:- तनु यादव
दूसरा स्थान:-अदिति चौहान
तीसरा स्थान:-अनामिका सिंह 

खेल भी कराया गया है खेल स्पोर्ट टीचर श्री सुनील प्रजापति जी, व वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी,
श्री राकेश पाण्डेय जी नें अंतिम क्षण तक कमान संभाले रखे थे,
अन्य अध्यापको एवं अध्यापिकाओ नें अपना अपना अहम भूमिका निभाया,

के एम एकेडमी के 
प्रिंसिपल:- श्री मनोज पासवान जी व 
प्रबंधक:-श्री यदुवंश चौधरी जी
के हाथों से मिष्ठान वितरण किया गया व बच्चों को ट्राफी व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया,


अफ़रोज़ अहमद
हिंदी संवाद न्यूज़ 
मण्डल प्रभारी गोरखपुर



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने