संवाददाता रणजीत जीनगर

पिण्डवाड़ा:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरुपगंज एवं BRCF पिण्डवाडा में संपर्क फाउंडेशन एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 09 नवम्बर से 12 नवम्बर 2022  तक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। पिंडवाड़ा ब्लॉक के कुल 227 विद्यालयों के गणित विषय के शिक्षकों ने प्राथमिक कक्षा के बच्चों को सही क्रम सही ढंग से पढ़ाने के लिए संपर्क स्मार्टशाला कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान ब्लॉक शिक्षा कार्यालय एवं संपर्क फाउंडेशन द्वारा कुल 227 गणित किट्स वितरित की गई। उक्त सामग्री की मदद से बच्चों को गणित जैसा कठिन विषय रोचक तरीके से सिखाया जा सकेगा | मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अजय माथुर ने बताया कि संपर्क फाउंडेशन द्वारा राजकीय विद्यालयों में FLN  कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं लर्निंग आउटकम्स में सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर राज्य मे संपर्क स्मार्टशाला कार्यक्रम का क्रियान्वयन करेगा| संपर्क फाउंडेशन राजकीय विद्यालयों के बच्चों के लर्निंग आउटकम्स में सुधार लाने के लिए राज्य में प्रतिबद्ध है, और इसके लिए जिले मे प्रत्येक विद्यालय को गणित किट्स, अंग्रेजी भाषा किट्स, संपर्क टीवी जैसे नवाचारी रिसोर्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं गणित किट्स का वितरण में  DEO श्री भंवर सिंह जी , संदर्भ व्यक्ति मोहन लाल जी ,ओम जी आदि की उपस्थिति मे की गई | यह प्रशिक्षण जिला समन्वयकों व दक्ष प्रशिक्षक सलिल श्रीवास्तव ,प्रकाश चन्द खिंची ,मांगीलाल प्रजापत आदि के द्वारा दिया गया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने