जनपद-महराजगंज
में डाई के लिए किसान परेशान आखिर क्यों नहीं मिल रहा D.A.P महराजगंज की जनता नें उच्चाधिकारीयों से लगाई गुहार, क्यों नहीं है कोई अधिकारी किसानों का पुरसाने हाल,महाराजगंज में डाई की कालाबाजारी हो रही है, किसानों को नहीं मिल पा रहा है मौके से डाई आखिर किसान कैसे करेंगे अपनी खेती, जब जब किसानों का खेती करने का टाइम आता है जनपद महाराजगंज से यूरिया डाई अन्य उपकरण जो किसान अपने खेतों के लिए यूज करते हैं आखिर कहां चला जाता है?
जब चुनाव आता है तो लोग किसानों के हित में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, आज जब किसान दिक्कतों का सामना कर रहा है तो उसके साथ कोई भी व्यक्ति खड़ा नजर नहीं आ रहा है,
दरबदर भटक रहे हैं किसान नहीं मिल रहा है डाई आखिर जिम्मेदार लोग चुप क्यों हैं, इसके पड़ताल जब हमने कृभको प्रभारी श्री आर्यन सिंह जी से किया तो उन्होंने बताया कि हमको ऊपर से डीएपी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है! इसलिए हम किसानों के असुविधा के लिए गहरा दुख व्यक्त करते हैं!और आर्यन सिंह जी का कहना है कि जब भी हमारे केंद्र पर डीएपी यूरिया डाई अन्य प्रकार की चीजें उपलब्ध कराई जाती हैँ,तो मैं ईमानदारी से किसानों को मुहैया कराता हूं, कृभको प्रभारी आर्यन सिंह जी ने हमारे हिंदी संवाद न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि यह प्रश्न आप लोगों ने किसानों के हित में उठा करके बहुत ही अच्छा किया है जो डीएपी की समस्याओं से जनपद महाराजगंज को मुक्त कराने के लिए,
आप लोगों ने आवाज उठाई समाचार लिखे जाने तक! महाराजगंज की जनता डाई के लिए दरबदर भटक रही है!
निगाह क्यों नहीं पड़ रही है उच्च अधिकारियों की! समस्याओं का सामना कर रहे हैं महाराजगंज की जनता! महाराजगंज जनपद में सटे नेपाल बॉर्डर पर जोरों से तस्करी किया जा रहा है डी.ए.पी. अन्य जगहों पर जहां डीएपी उपलब्ध है वहां लोग मूल्य से अधिक रूपए लेकर के कालाबाजारी कर रहे हैं! फरेंदा क्षेत्र में कई ऐसी जगह है जो खाद भंडार की है वहां डीएपी की कालाबाजारी जोरों शोर से किया जा रहा है! इन सब मामलों पर प्रशासन कब करेगी कानूनी कार्यवाही!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know