*संवाददाता:- राम कुमार यादव*
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
बहराइच 11 नवम्बर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच हेतु नामित संस्थाओं द्वारा परियोजनाओं के लिए प्रस्तुत डी.पी.आर. को राज्य पेयजल मिशन को प्रेषित करने एवं स्वीकृत पेयजल योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की परियोजनाओं को कार्यान्वित करते समय विगत वर्षों में आयी बाढ़ के दौरान जल स्तर को देखते हुए फाण्डेशन को तद्नुसार ऊंचा कर बनाया जाय ताकि बाढ़ के समय भी ऐसे स्थान २ाुद्व पेयजल की आपूर्ति के साथ प्रभावित लोगों को सुरक्षित आसरा तथा राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन में भी काम आ सकें।
डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि आन गोईंग परियोजनाओं को २ाासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों को हस्तगत सभी पूर्ण परियोजनाओं का २ाासन की मंशानुसार संचालन सुनिश्चित कराया जाय। इसके अलावा अन्य पूर्ण योजनाओं को भी २ाीघ्र ही ग्राम पंचायतों को हस्तगत करते हुए उनका संचालन सुनिश्चित कराया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि अनारम्भ परियोजनाओं को शीघ्र ही आरम्भ करायें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी परियोजनाओं को पूरी क्षमता के साथ जनोपयोग में लाया जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं भूमि से सम्बन्धित कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिए एसडीएम व बीडीओ से समन्वय स्थापित कर शीघ्र से भूमि प्राप्त कर परियोजनाओं को क्रियान्वित करें। डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाय तथा पूर्ण परियोजनाओं को लोकार्पण के पश्चात जनोपयोग में भी लाया जाया। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अनारम्भ परियोजनाओं को शीघ्र ही आरम्भ कराएं। बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता सौरभ सुमन ने बताया कि जल जीवन मिशन फेज-2 के अन्तर्गत 864 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 836 राजस्व ग्रामों की परियोजनाएं जिला स्तरीय पेयजल समिति द्वारा स्वीकृत कर दी गई हैं। जिसमें से 374 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी व सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know