बलरामपुर/विधि विधान के साथ बजाज चीनी मिल इटई मैदा के पेराई सत्र का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। पहली बैल-बुग्गी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने वाले किसान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उतरौला(बलरामपुर) बजाज चीनी मिल इटई मैदा में मंगलवार को मंत्रोंच्चारण के साथ हवन पूजन हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम, युनिट हेड एच के मंगलम,केन हेड संजीव कुमार शर्मा,आर एस मिश्रा,जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुशवाहा, कारखाना प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह ने पेराई सत्र का शुभारंभ किया। गन्ने की पहली बैल-बुग्गी लेकर आए किसान बृजलाल व गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आए आज्ञाराम यादव को मिल अधिकारियों ने सम्मानित किया।
मिल के अधिकारियों ने मुख्य अतिथि, मिल कर्मचारियों व किसानों के साथ चेन में गन्ना डाला। चीनी मिल यूनिट हेड एचके मंगलम ने पेराई सत्र पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पहले शुरू कराया गया है। ताकि किसानों का खेत खाली हो जाए और किसान समय से गेहूं की बुवाई कर सकें। सभी किसानों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने किसानों से गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया। मौके पर ब्लाक प्रमुख गैड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी, पूर्व गन्ना चेयरमैन अतीक अहमद खान, गयासुद्दीन खान,रामायन पांडे, छब्बू शाह, अशोक मिश्रा, नेहाल खां, एजाज खान, अमित मिश्रा अमित मिश्रा, व अनेक गन्ना किसान मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know