बलरामपुर//सोमवार 21 नवंबर को बलरामपुर जनपद के एजी हाशमी इंटर कालेज सहदुल्लानगर में तीन दिवसीय माध्यमिक विद्यालय जनपदीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक रैली का  शुभारंभ आज से हो रहा है  जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
कार्यक्रम के उद्घाटन में  आज मुख्य अतिथि माध्यमिक स्कूलों के इंस्पेक्टर गोविंद राम रहेंगे।
मुख्य अतिथि डीआईओएस गोविंदराम कल सबसे पहले एकत्रीकरण के बाद विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, शांति प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारे छोड़ कर कार्यक्रम का आगाज करेंगे।
इसी दौरान खेल में प्रतिभाग कर रहे  खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर विधिवत जनपदीय क्रीड़ा रैली का शुभारंभ करेंगे।
इस जनपदीय क्रीड़ा रैली में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों की सब जूनियर बालक/ बालिका, जूनियर बालक /बालिका एवम सीनियर बालक /बालिका कुल छह वर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं।
विभिन्न विद्यालय के व्यायाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने खिलाड़ियों के साथ तीन दिनों तक यही रहकर खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें। 
उक्त आशय की जानकारी देते हुए एजी हाशमी कालेजके शिक्षक व संयोजक व्यायाम शिक्षक मो. सोहेल अहमद ने बताया की तीन दिनों तक चलने वाली इस जनपदीय खेल प्रतियोगिता में बच्चों के आवास व रहने की विधिवत व्यवस्था है। इस दौरान सभी तरह के  दौड़ ,कूद, फेंक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बच्चे अपने जौहर दिखाएंगे।जिसका मूल्यांकन जनपद के व्यायाम शिक्षक करेंगे साथ है विविध स्कूलों के प्रधानाचार्य इसके मुख्य निर्णायक रहेंगे।
 विजेताओं को  प्रमाणपत्र और मेडल व शील्ड के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित किए जाएंगे।

  उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने