औरैया // कसहरी संपर्क मार्ग पर बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने लिफ्ट देने के नाम पर किसान से रास्ते में हजारों रुपये लूट लिए लुटेरों को पकड़ने के प्रयास में वृद्ध के हाथों एक बैग लगा, जिसमें एक लुटेरे का आधार कार्ड बरामद हुआ पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज कर वृद्ध को घर भेज दिया बेला थाना क्षेत्र के कसहरी गांव निवासी किसान रमेश सिंह ने बताया कि वह लखनऊ में बेटे बृजेंद्र से मिलकर रविवार को घर लौट रहे थे, उनके पास में 34000 हजार से अधिक रुपये थे बेला में ऑटो से उतरकर वह गांव जाने वाले संपर्क मार्ग पर पैदल चलने लगे इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने लिफ्ट देकर बाइक में बैठा लिया सूनसान जगह पर बाइक रोककर युवकों ने ऊपर की जेब में रखे साढ़े नौ हजार रुपये छीन लिए विरोध करने पर मारपीट कर दोनों बाइक सवार भागने लगे वृद्ध ने पकड़ने का प्रयास किया तो छीनाझपटी में उसके हाथ में एक लुटेरे का बैग आ गया लुटेरे बैग को छोड़कर बिधूना की तरफ भाग गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध से पूछताछ की और बरामद बैग की तलाशी ली बैग में एक युवक का आधार मिला, जिसे वृद्ध ने पहचान लिया वृद्ध ने मामले की तहरीर बेला थाने में दी थाना प्रभारी सुरेश चंद्र ने बताया कि बरामद बैग से एक लुटेरे का आधार कार्ड मिला है कार्ड में लगी फोटो बाइक सवार एक युवक की है, जिसे वृद्ध ने पहचान लिया है वृद्ध से तहरीर लेकर बाइक सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने